
नई दिल्ली, नेहा
बाल झड़ने की समस्या, बाल जल्दी सफ़ेद होने की समस्या, रूखे बेजान बाल, पतली चोटी, बालो का ना या धीरे धीरे बढ़ना यह कुछ ऐसी समस्याएं है जिन्हे बहुत सी महिलाओ को गुजरना पड़ता है. आज हम इन्ही समस्याओ का बहुत ही आसान और घरेलु उपचार बताने जा रहे.
एलोवेरा: एलोवेरा जेल या रस को बालो की जड़ो में अच्छी तरह लगा कर मसाज करे और छोड़ दे. आधे घंटे बाद बालो में शैम्पू करे. इससे आपके बालो में चमक आएगी और बालो का गिरना भी कम हो जायेगा.
अंडा: एक अंडे को अच्छी तरह फैट ले और पुरे बालो में अच्छे से लगा ले. ऐसा करने से आपके बाल नरम और मुलायम हो जायेंगे
बियर: बाल धोने से 10-15 मिनट पहले बियर को बालो में लगाए और शैम्पू कर ले. ऐसा करने से अप्पके बार नरम और चमकदार हो जायेंगे.
प्याज का रस: प्याज को कदूकस करके प्याज का रस निकल ले और बालो की जड़ो में लगाए, 25-30 मिनटों के बाद बालो को धो ले . इससे बालो की ग्रोथ बढ़ती है और बालो का झड़ना काम हो जाता है.
कपूर: नारियाल के तेल में कपूर मिला कर तेल को अच्छे से गरम कर ले. गुनगुना तेल रात को सोने से पहले बालो में लगाए और सुबह बालो को धो ले. ऐसा करने से बाल जल्दी बढ़ते है और नरम और मुलायम हो जाते है.