Statue of Unity in Hindi
टूरिज्म को बढ़ाने और विश्व को- भारत के इतिहास के सुनहरे पन्नों में से सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महान व्यक्तियों का परिचय कराने के लिए भारत के १४वे प्रधानमंत्री ने ३१ अक्टूबर २०१८ को स्टेचू ऑफ़ यूनिटी / एकता की मूर्ति का उद्घाटन किया। इस लेख में हम जानेंगे :
-
Statue of Unity एकता की मूर्ति - स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का इतिहास
- स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का निर्माण कब पूरा हुआ ?
- स्टेचू ऑफ़ यूनिटी किस स्थान पर है?
- स्टेचू ऑफ़ यूनिटी की उचाई कितनी है?
- स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का निर्माण किस कंपनी ने किया
- स्टेचू ऑफ़ यूनिटी एक पर्यटन स्थल
- यहाँ कैसे पहुंचे
- जाने कहाँ से खरीदें टिकट
जाने क्या है “एकता की मूर्ति” अर्थात स्टेचू ऑफ़ यूनिटी?
एकता की मूर्ति: What is statue of unity ?
भारत के पश्चिमी राज्य गुजरात के नर्मदा जिला (डिस्ट्रिक्ट) में नर्मदा बाँध डैम , जिसे सरदार सरोवर बाँध भी कहते है पर स्थापित विश्व की विशालकाय मूर्ति जो राष्ट्र को एकता के सूत्र में बाँधने वाले एक महान व्यक्ति के एक महान देश में होने का एहसास कराती है।
सरदार पटेल द्वारा किये गए विशाल कार्यों को कुछ पंक्तियों या वाक्यों में कहना असंभव है, पर एकता के मूर्ति यानि स्टेचू ऑफ़ यूनिटी उनके विशालता और महानता का एक परिचय है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेचू
Who were the Sardar Patel कौन थे सरदार पटेल ?

सरदार पटेल जिनका पूरा नाम “सरदार वल्लभ भाई पटेल ” था का जन्म ३१ अक्टूबर १८७५ को हुआ था और १५ दिसंबर १९५० को उन्होंने अंतिम सांस ली थी। सरदार पटेल जी भारतीय राजनीति इतिहास का एक अहम् हिसा थे, उन्होंने भारत के प्रथम उप- राष्ट्रपति के रूप में १५ अगस्त १९४७ से अपना कार्यकाल संभाला।
भारत की आजादी के संघर्ष में महतवपूर्ण योगदान देना और नेतृत्व करने की क्षमता भूमिका ने उन्हें दूसरों से अलग बनाया।
आज़ादी के बाद भारत को कई रियासतों और टुकड़ो से बचाने के लिए देश उनके योगदान को नहीं भूल सकता देश को एक बनाने का पूरा श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है, यही कारण ही की उनकी इस विशाल मूर्ति का नाम एकता की मूर्ति यानी “स्टेचू ऑफ़ यूनिटी” रखा गया।
History of statue of unity स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का इतिहास
भारत को आज़ादी तो १५ अगस्त १९४७ को ही मिल गयी थी परन्तु सरदार पटेल को ये सम्मान मिलने में ७० वर्षों से अधिक का समय लग गया।
इस योजना की नींव वर्ष २०१३ में उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री “श्री नरेंद्र मोदी” द्वारा रखी गयी, भारत के प्रधान मंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जी वर्ष २०१४ में इस योजना को बल दिया और रिकॉर्ड समय में एकता की मूर्ति “स्टेचू ऑफ़ यूनिटी” के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ३१ अक्टूबर २०१८ को इसका उद्घाटन कर जनता के लिए खोल दिया गया।
Statue of unity Completion Date?
स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी का निर्माण कब पूरा हुआ ?
अक्टूबर 2018 माह में निर्माण कार्य पूरा हुआ और निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ३१ अक्टूबर २०१८ (31/october/2018) को इसका उद्घाटन कर जनता के लिए खोल दिया गया।
Where the statue of Unity located स्टेचू ऑफ़ यूनिटी किस स्थान पर है?
स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी कहाँ है
सरदार सरोवर डैम , केवडिआ गुजरात-393155
Sardar Sarovar Dam, Kevadia, Gujarat 393155
स्टेचू ऑफ़ यूनिटी की उचाई कितनी है? statue of unity height :
स्टेचू ऑफ़ यूनिटी की ऊंचाई १८२ मीटर (182 meter) है जो विश्व में सबसे ऊँची मूर्ति है
स्टेचू ऑफ़ यूनिटी एक पर्यटन स्थल
Who build statue of unity स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का निर्माण किस कंपनी ने किया ?
सरदार पटेल की मूर्ति : स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का निर्माण भारत की कंपनी Larsen & Toubro ने किआ
Where to buy Tickets of Statue of Unity
स्टेचू ऑफ़ यूनिटी :- कहाँ से खरीदें टिकट
Statue of Unity