#mani shankar aiyar #ManiShankarAiyar
मनी शंकर अय्यर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा गठित संचार रणनीति समूह का सदस्य हैं, पत्रकार राहुल कँवल ने कांग्रेस द्वारा जारी की गयी प्रेस रिलीज़ ट्वीट की
क्योंकि मणिशंकर ने कहा था की वो एक फ्रीलांसर कांग्रेसी है
Manishankar Aiyyar says he’s a freelance Congressman. Fact is he was recently made an official communication strategist by the party. Moonlighting for who? #GujaratElection2017 pic.twitter.com/zIRECrde7B
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) December 7, 2017
ये विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस के सदस्य मणि शंकर अय्यर ने भारत के प्रधानमंत्री के लिए विवादित शब्दों का प्रयोग किया था, जिस पर बीजेपी ने निराशा जताई थी
A well educated Congress leader called me ’Neech'. This is the mindset of Congress. They have their language and we have our work. People will answer them through the ballot box – PM @narendramodi #SuratWithModi pic.twitter.com/JJOaOmoeC6
— BJP (@BJP4India) December 7, 2017
हालाँकि इसके बात वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी द्वारा ट्वीट कर इस पर खेद जताया गया.
भाजपा और PM ने कांग्रेस पर हमला करते हुए अक्सर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। कांग्रेस की संस्कृति और विरासत अलग है। श्री मणिशंकर अय्यर ने भारत के प्रधानमंत्री के लिए जिस लहजे और भाषा का प्रयोग किया है वह गलत है। कांग्रेस और मैं चाहते हैं कि वो अपने बयान के लिए माफ़ी मांगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 7, 2017