लोकतंत्र के पर्व, लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। 23 मई 2019 एक ऐतिहासिक दिन होगा, क्योंकि इस दिन चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाएगी और एक नयी सरकार देश की गति को आगे बढ़ाएगी। क्या बीजेपी की सत्ता में वापसी होगी या विपक्ष मोदी की आंधी का सामना कर पायेगा- ये सब प्रश्नों का उत्तर कुछ ही दिनों में देश के सामने होगा।
चुनाव की घोषणा के साथ ही ये स्पष्ट हो गया की इस बार के चुनाव 7 चरणों में होंगे। उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल ऐसे राज्य है, जहाँ सातों चरणों में चुनाव होगा।
प्रधानमंत्री ने चुनाव को लेकर कई सारे ट्वीट किये, जिसमे सबसे पहले चुनाव आयोग को शुभकामनायें दी
Best wishes to the Election Commission, all those officials and security personnel who will be on the field, across the length and breadth of India assuring smooth elections. India is very proud of the EC for assiduously organising elections for several years.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2019
प्रधान मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा:
उन्होंने कहा कि 2014 में लोगों ने बड़े पैमाने पर यूपीए को खारिज कर दिया। यूपीए के भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और नीतिगत पक्षाघात के कारण लोगों में अभूतपूर्व गुस्सा था। भारत का आत्मविश्वास हर समय से सबसे कम था और भारत के लोग इस तरह के क्षरण और निराशावाद से छुटकारा चाहते थे।
In 2014, the people comprehensively rejected the UPA. There was unprecedented anger over the UPA’s corruption, nepotism and policy paralysis. India’s self-confidence was at an all-time low and the people of India wanted to rid the nation of such decay and pessimism.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2019