नयी दिल्ली:
06 फरवरी 2018 -चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंस्टिट्यूट के वार्षिक समारोह में मोदी सरकार के मंत्री, श्री पियूष गोयल जी को उस समय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की नाराजगी का सामना करना पढ़ा जब वो सोशल मीडिया के माद्यम से चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सलाह देते नज़र आये
वैसे मोदी सरकार के ये मंत्री खुद भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और ऐसा पहली बार नहीं जब करप्शन और काले धन जैसे मुदो पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सलाह दी गयी हो.
इससे पहले इंस्टिट्यूट के स्थापना दिवस के मौके पर मोदी जी ने खुद भी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को कड़े शब्दों में समझाया था.
सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को तय करना चाहिये कि इस देश को बदलने में हम पहल करेंगे, और कोई भी गलत कार्य नही होने देंगे: @PiyushGoyal
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) February 6, 2018
उन्होंने कहा
सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को तय करना चाहिये कि इस देश को बदलने में हम पहल करेंगे, और कोई भी गलत कार्य नही होने देंगे
और साथ ही जोड़ा
टैक्स की चोरी यदि कोई करता है तो वह किसी गरीब को गरीब बनाये रखने में सहयोग देता है, ईमानदारी आसान रास्ता नही है, लेकिन यदि एक बार तय कर लें तो इस पर चलना संभव है:
https://twitter.com/PiyushGoyalOffc/status/960865022921596928
इनकी इसी बातों से और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को ईमानदारी का पाठ पढ़ाने से चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के बीच काफी नाराजगी देखी गई
इस पर दिल्ली के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट मनीष मल्होत्रा ने लिखा ने लिखा
सभी सी॰ए॰ अगर तय कर भी ले फिर भी उनके पास कोई ऐसा माध्यम नहीं है की वो सरकारी विभागों के अफ़सर के ख़िलाफ़ शिकायत कर सकें। तनख़्वाह आप सरकारी नौकरों को देते हो ओर परिणाम की उम्मीद corruption के बोझ मे दबें सी॰ए॰ से। ईमानदारी से काम करने वालों सीए को अधिकार दो ओर परिणाम देखों।
सभी सी॰ए॰ अगर तय कर भी ले फिर भी उनके पास कोई ऐसा माध्यम नहीं है की वो सरकारी विभागों के अफ़सर के ख़िलाफ़ शिकायत कर सकें। तनख़्वाह आप सरकारी नौकरों को देते हो ओर परिणाम की उम्मीद corruption के बोझ मे दबें सी॰ए॰ से। ईमानदारी से काम करने वालों सीए को अधिकार दो ओर परिणाम देखों।
— CA Manish Malhotra (@camalhotra) February 7, 2018
एक दूसरे चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रदीप तुलसियान ने लिखा
चार्टर्ड अकाउंटेंट राष्ट्र निर्माण में अहम् साझेदार है , कानून बनायें और सरकारी अफसरों को देर से काम करने के लिए जिम्मेदार बनायें
Sir CA are partner in nation building dont blaim them. Just made a law and make govt officers accountable & ministry take action for delay and wrong decisions
— DrCA Pradeep Tulsian (@pgtulsian) February 7, 2018
एक अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट ने लिखा
सर् मुझे लगता है कि इस ट्वीट में 2 ध्रुव है 1 तो यह कि शीर्ष नेतृत्व यह मानता है कि C A इस देश को नई दिशा देने में सक्षम है ।और इस सत्यता को स्वीकार करते हुए CA जगत को आव्हान किया जा रहा । दूसरा ध्रुव यह कि क्या यह ट्वीटCA समुदाय पर कटाक्ष है इस विषय पर परिणंजनक बहस होना चाहिए
सर् मुझे लगता है कि इस ट्वीट में 2 ध्रुव है 1 तो यह कि शीर्ष नेतृत्व यह मानता है कि C A इस देश को नई दिशा देने में सक्षम है ।और इस सत्यता को स्वीकार करते हुए CA जगत को आव्हान किया जा रहा । दूसरा ध्रुव यह कि क्या यह ट्वीटCA समुदाय पर कटाक्ष है इस विषय पर परिणंजनक बहस होना चाहिए
— CA Pramod Nahar (@ca_nahar) February 6, 2018
चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव इनानी लिखतें हैं
सही बात है और यदि सभी वकील ये तय करलें कि कोई भी वकील किसी हत्यारे, लुटेरे, चोर, टैक्स चोर, बेईमान, बलात्कारी व देशद्रोही का केस नहीं लड़ेगा और सब न्यायाधीश ये थान ले कि केवल कानूनी पेचीदगियों फायदा देकर अपराधियों को बाइज्जत बरी नहीं करेंगे तो रामराज्य आ जायेगा।
— CA R K Inani 🇮🇳®️🔄 (@Carajeevinani) February 7, 2018
सर , अगर आप टैक्स चोरी करने देंगे तभी कोई चोरी कर पायेगा , जहाँ तक हमने पढ़ाई की है
अगर अनुसासन ना होगी ना तब तक यूँ ही अमीर और अमीर और गरीब और गरीब होता रहेगा ।
माफी दीजियेगा अगर ज्यादा कहा हो तो ।— Ravi Sharma (@sarcastiksharma) February 6, 2018