हिन्दुओं को आतंकवादी बताने की एक और कोशिश
आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता ये कहने में जो लोग गर्व महसूस करते है वो लोग आज शायद चुप है जब कुछ विद्यार्थियों ने हिन्दुओं को आतंकवादी बताने की में कोई शर्म महसूस नहीं की
ऐसा ही वाकया सामने आया दिल्ली के दिल CONNAUGHT PLACE में, जब कुछ लोग हाथ में पोस्टर लिए हिंदुत्व को आतंकवाद से तुलना कर रहे थे
आउटलुक ने इस वीडियो को ट्वीट किया
Ruckus near Connaught place during a #protest against the murder of Muslim labourer #AfrajulKhan
Watch more videos on https://t.co/TCWqN93mz3 pic.twitter.com/TXlgA2pOwF
— Outlook Magazine (@Outlookindia) December 9, 2017
पोस्टर लिए लोग अफ़राजुल खान की निर्मम हत्या को हिन्दू आतंकवाद से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे. अब सवाल ये उठता है की अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर अब कुछ भी बोला जायेगा और किसी भी धर्म को निशाना बनाया जायेगा वो भी तब, जब इस देश का कोई भी नागरिक इस तरह की हत्या का समर्थन नहीं करता
वीडियो को देखने से साफ़ पता लग रहा है की कुछ लोग धर्म विशेष को टारगेट कर रहे थे जिसे देखते हुए एक व्यक्ति ने उन्हें रोका और पोस्टर हटाने को कहा और कुछ ही समय में पुलिस ने पहुँच कर मामले को शांत कराया।
अफ़राजुल खान मालदा, पश्चिम बंगाल के होने के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ३००००० की मदद की घोषणा की थी
Very sad incident happened in Rajasthan. #AfrajulKhan of Malda of our state was brutally killed. His family is totally helpless. As a small help to the bereaved family, our government has decided to provide Rs 3 lakh to the family: West Bengal #MamataBanerjee pic.twitter.com/UAIJ5Yam8U
— FinancialXpress (@FinancialXpress) December 8, 2017
ये खबर आउटलुक के ट्वीट और वीडियो पर आधारित है