अब एक दिन में बनायें कंपनी( company formation in one day), मोदी सरकार की पहल

व्यापारियों और विदेशी निवेशकों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए, भारत सरकार ने एक ख़ास पहल की है | इसे व्यापार करने में आसानी( ease of doing business) की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा सकता है | आर्थिक मामलों के लेकर मोदी सरकार काफी गंभीर नज़र आ रही है |
चाहे नोट बंदी, चाहे वस्तु और सेवा कर या अन्य मामले सरकार ने सभी में पहल की है | ये अवश्य है की इनकी सफलता उस तरह से नहीं मिल पायी जैसा सरकार ने सोचा होगा पर इसे सकारात्मक कदम के रूप में तो देखना जर्रूरी है |
अभी कुछ ही दिन पहले व्यापार करने में आसानी (ease of doing business) में भारत ने अभूतपूर्व छलांग लगायी थी और अब आप एक दिन में कंपनी बना सकते है |
क्या होगा एक दिन में ?
कंपनी मामलों में भारत सरकार की मुख्य वेबपेज पर एक विज्ञापन के माध्यम से बताया जा रहा है, की अब से एक दिन में ये सब काम हो सकते है
PAN नंबर बनाना
DIN नंबर बनाना
TAN नंबर बनाना
और साथ में
COI सर्टिफिकेट
अगर ऐसा हुआ तो इसे वास्तव में एक सकारात्मक कदम माना जायेगा | इस पर Confederation Of All India Traders (CAIT) के सेक्रेटरी जनरल, प्रवीण खंडेलवाल जी ने हमे दो मुख्य बातें कही :-

पहला की एक दिन में कंपनी बनाना अगर संभव हुआ तो व्यापारियों को लाभ होगा, पर उसके लिए जरूरी है की इसे सही से लागु किया जाये |
दूसरा उन्होंने एक सवाल भी उठाया की क्यों ये लाभ सिर्फ कंपनी के लिए ही- व्यापार करने के और सभी माध्यम जैसे पार्टनरशिप, LLP आदि को भी यही लाभ मिलना चाहिए|

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और www.gstseva.com में चीफ एडिटर मनीष मल्होत्रा
ने बताया की वर्तमान के समय में कंपनी बनाने में 7-10 दिन लग जाते है, उन्होंने बताया की हालांकि कुछ समय पहले ये भी संभव नहीं था | साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा की कंपनी मामलो में और पारदर्शिता बढ़ाने की जरूरत है जिससे व्यापारी विभाग के अधिकारियों पर विश्वास कर सके|