राशिफल अगस्त 2018
1.मेषः-उत्साह पूर्वक अपने कर्मक्षेत्र में सक्रीय रहेगें व किसी बिगड़े हुए कार्य को सही कर लाभ पाप्त करेगें । अधिक खर्चो से बचें। पारिवारिक परेशानियां व तनाव से परेशान रहेगें।जीवन साथी के स्वास्थ्य में कमी रहेगी । विधार्थी भी परेशान रहेगें व आरोपित हो सकते हैं।
2.वृषः– सेहत का ध्यान रखे। कर्मशील रहेगें परन्तु अपनी गलतियों से कुछ नुकसान कर लेगें । विधार्थी भी पढ़ाई में बाधाओं का सामाना करेगें । धन आगमन की स्थिति अच्छी नहीं रहेगी । शत्रु पक्ष से सावधान रहें । जीवन साथी से मदद मिलेगी । उत्तेजना से बचें अपमान हो सकता है।

3.मिथुनः– अपना कार्य में पूरा योगदान देने के बाद भी आर्थिक तंगी बनी रहेगी। सेहत में नरमी रह सकती है । पारिवारिक व व्यावारिक कारणों से तनावग्रस्त रहेगें । विधार्थी भी पढ़ाई में उचित परिणाम प्राप्त नहीं करगें। रक्त विकार, पेट खराब या अन्य कारणों से चिकित्सा पर खर्चा होगा।
4.कर्कः– क्रोध एंव उत्तजेना से अपना कार्य खराब कर सकते हैं । होश में सोच विचार कर निर्णय लें जोश में नहीं, तभी नई योजनाओ के शुरू कर धन लाभ प्राप्त कर सकेगें।नौकरी व व्यापार में स्थिति सामान्य रहेंगी ।धर्म कर्म में रूचि लेगें । परिवारजनों में तालमेल रहेगा।
5.सिंहः– सेहत में कमी रहेगी। चिकित्सा पर खर्चे हो सकते हैं, अस्पताल के चक्कर लग सकते हैं। तनावग्रस्त व उलझनों में फसे रहेगें। फायदा होते होते अचानक रूकावट आ जाएगी । आखं में परेशानी रह सकती है । मित्रो व परिवार जनो से भी मदद नहीं मिल पायेगी।
6.कन्याः– अपने खर्चो पर नियंत्रण रखें। वाहन सुख,ज्वैलरी व अन्य भौतिक सुखों पर अचानक खर्चे हो सकते हैं। कार्य क्षेत्र में सघर्षपूर्ण स्थिति बनी रहेगी। ज्यादा भागदौड़ व अधिक मेहनत के बावजूद भी सामान्य आय ही प्राप्त हो सकेगी । अशांत व असंतुष्ट तथा चिंतित रहेगें ।
7.तुलाः– स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी सरकारी पक्ष से कष्ट का सामना करना पड़ सकता है । उत्तेजना से बचे, अच्छी मेहनत करें, विचार करके निर्णय लें तो आय के साधन जुटा सकेगें। खर्चो पर नियंत्रण रखें। धर्म -कर्म में रुचि लेंगे। भाग्य से रूके हुए कार्य बनेगें ।
8.वृश्चिकः– अपनी शारीरिक ऊर्जा को सही समय सही जगह योजना बनाकर उपयोग करें तभी सफल होगें । नकारात्मक विचारों से बचे। किसी बड़े सें मतभेद हो सकते हैं। जीवन साथी से लाभ मिलेगा। संतान पक्ष पर अचानक खर्च करना पड़ सकता है ।
- धनुः-अपनी बुव्दिमत्ता से अच्छे निर्णय लेगें व धन अर्जन करेगें । मानसिक तनाव,उलझन व अंसतुष्ट रहने का योग है। धार्मिक रहकर, कर्मशील रहकर शत्रुओं को पराजित कर सकेगें। जीवन साथी का सेहत का ध्यान रखें ।संतान पक्ष पर व्यय ज्यादा करना पड़ सकता है।
- मकरः-ये महीना कठिन रहेगा । क्रोध पर नियंत्रण रखें। सेहत का ध्यान रखें। उचित आराम करें, ताकत से ज्यादा भागदौड़ व कार्य का बोझ लेने से परेशानी आ सकती है । जीवन साथी अनबन स बचें । संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा । विधार्थी सफल होगें ।
- कुम्भः– अपनी योजनाओं को कार्यक्षेत्र में लागू कर अच्छी आय प्राप्त करेगें । निर्णय लेकर आगे बढे । मेहनत से सफल होगें । भाग्य साथ कम देगा । परिवार में नाराजगी का माहोल रहेगा । परिवार के सदस्यों की सेहत खराब रह सकती है । कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
12.मीनः– परिवार में तनाव व उलझने बनी रहेगी । सेहत का ध्यान रखे । ज्यादा मेहनत से अपनी आय का लक्ष्य प्राप्त कर लेगें । धर्म -कर्म मे रूचि लेगें व आय के साथ-साथ कुछ कारणों से खर्चे भी आयेगें । अटक -अटक कर कार्य सम्पन्न होगें । दिनचर्चा में उतार चढ़ाव बना रहेगा ।
www.vichaar.online देश के एक उभरते हुए वेब पेज में से एक हैं और हम विश्वास रखते हैं विचारों की अभिवक्ति में । हम मानते हैं की विचारों को रोका नहीं जा सकता अच्छे विचार समाज का मार्गदर्शक होतें हैं।
आप अपनी राय/विचार , सुझाव, आपके लेख और ख़बरें हमें vichaar.oniline@gmail.com पर भेज सकते हैं । आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं। https://www.facebook.com/www.vichaar.online/