
HOPE के जरिए स्ट्रेस से मिलेगी निजात… प्रख्यात करियर काउंसलर और लाइफ कोच अनिल सेठी ने अपने नए इंस्टीट्यूट होप के जरिए लोगों की मदद करने के लिए आगे आए हैं। द्वारका में नए ऑफिस का उद्घाटन विधायक जरनैल सिंह ने किया। इस अवसर पर सिंह ने कहा कि वास्तव में आज हर किसी को काउंसलर की जररूत है। उनके पास ऐसे कई केस आते हैं, जिसमें अगर उचित काउंसलिंग की जाए तो अपेक्षित परिणाम मिल सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने अनिल सेठी से पंद्रह दिन मे एक दिन उनके क्षेत्र में काउसंलिग करने का आग्रह भी किया।
अनिल सेठी ने कहा कि वे हर मंगलवार को सुबह 10 से 12 बजे तक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए निशुल्क काउंसलिंग की जाएगी। उन्होंने उदाहरणो के जरिए बताया कि कैसे अच्छी काउंसलिंग के चलते लोगों के जीवन में स्थिरता आती है। उन्होंने बताया कि 2020 तक देश में स्ट्रेस पीड़ित लोगों की संख्या काफी बढ़ जाएगी। ऐसे में रिलेशनशिप काउंसलिंग की भी अहम भूमिका होगी। इस मौके पर एमसीडी काउंसलर गुरमुख सिंह, मेडिसिन बाबा, दिल्ली के आरडब्लूए के प्रेजिडेंट राजा छाबड़ा, आचार्य ज्योति वर्धन साहनी आदि की मौजूदगी अहम रही।